बगहा, अगस्त 6 -- बगहा। बगहा पुलिस जिला के गोबरहिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरीकिशोर राय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान वे बगहा पुलिस केंद्र में अपना योगदान करेंगे। गोबरहिया अशोक कुमार पर आरोप है कि पीपारसी थानाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांड दर्ज करने में लापरवाही बरती थी। जिसे डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी के नर्दिेश के आलोक में गोबरहिया थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...