मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोबरसही के जलजमाव प्रभावित इलाके का मंगलवार को निरीक्षण करने के बाद डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने संबंधित इलाके में सड़क व नाला निर्माण की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने नगर विकास एवं आवास मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में मझौली खेतल पंचायत के अंतर्गत गोबरसही इलाके में सड़क व नाला जर्जर होने के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या से लोगों की परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...