भभुआ, अक्टूबर 3 -- (पेज तीन) भगवानुपर। थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव के पास नहर में बने पुल के पास पानी में फेंके गए नवजात के शव को गुरुवार को बरामद कर ग्रामीणों ने मिट्टी देकर उसका दाह-संस्कार किया। दोपहर में कुछ बच्चों ने नहर में बहते नवजात को देखा। इसकी सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि शव भगवानपुर की तरफ से बहकर नहर में आया था। जन्म के बाद किसी ने शिशु को फेंक दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर नवजात को चाइल्ड केयर सेंटर या अस्पताल में छोड़ दिया जाता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी। ई रिक्शा पलटने से युवक घायल, रेफर रामपुर। बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा गांव से दक्षिण स्कूल के पास एक अनियंत्रित ई रिक्शा के पलट जाने से उसपर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सोनाव निवासी सर्वेंद्र ...