प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। गोवध अधिनियम में वांछित आरोपित को पुलिस ने दबोचा है। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजन कुमार बिंद ने जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गांव लेदराही निवासी सिराज अहमद पुत्र लल्लू उर्फ लाल मोहम्मद को क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास से उस समय दबोच लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ गोबध निवारण अधिनियम के तीन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपित को न्यायालय भेजकर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...