बोकारो, जून 12 -- चास प्रतिनिधि। चास में गोप समाज के केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय कमेटी की बैठक हुई। जिसमें वर्ष 2022- 25 का कार्यकाल समाप्त होने पर नया चुनाव को लेकर गोप समाज के सभी पदो को भंग किया गया। इस बाबत समाज के लालदेव गोप ने बताया कि गोप समाज के केन्द्रीय समिति का कार्यकाल तीन वर्षो का होता है। अब नए सिरे से चुनाव होगा। चुनाव में भाग लेने को लेकर समाज की सदस्यता अनिवार्य है। अधिक जानकारी को लेकर गोप समाज के केन्द्रीय समिति से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को चुनाव में बढ़चढ़ शामिल होने की अपील किया। कहा कि समाज के विकास को लेकर संगठित होना बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...