चमोली, दिसम्बर 4 -- मंडल रोड पर बुधवार की देर रात एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन में सवार तीन युवक घायल हुए। उन्हें हल्की चोटें आयी हैं। उनका उपचार जिला चिकित्सालयक्ष गोपेश्वर में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को बताया‌ बुधवार की रात्रि को थाना गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि मंडल रोड स्थित गैस गोदाम के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर से पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पहुंचा। पुलिस ने बताया घटना स्थल पर पुलिस ने पाया कि वाहन सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिला। स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर वाहन से बाहर निकाला गया। घायल तीनों युवकों को पुलिस द्वारा तीनों युवकों को ...