चमोली, जून 23 -- सीआईडी मुख्यालय देहरादून के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय पहुंचकर गोपेश्वर थाने को गोद लिया। चौहान ने बताया कि सरकार की योजना के तहत हर पुलिस अधिकारी को पुलिस अधीक्षक के बतौर अपनी पहली पोस्टिंग के जिले के एक थाने को अंगीकृत करते हुए उस थाने में प्रभावित और आकर्षित करने के संसाधन विकसित करने का संकल्प लिया है। इस अभियान के तहत थाने को गोद लिया गया है, जिससे गोपेश्वर थाने में संसाधन विकसित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...