बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। श्री गोशाला कठार जंगल बस्ती का 121वां स्थापना दिवस मना। इस मौके पर गोरक्षा सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ आदित्य नारायण गिरि के ब्रह्मत्व में देवयज्ञ से हुआ। यहां पर गोसंरक्षण व गोसंवर्द्धन के लिए आहुति डाली गई। श्री गोशाला कठार जंगल के न्यासी चंद्रशेखर मिश्र व अन्य सदस्यों विधिविधान से गोपूजन किया। गोमाता को तिलक लगाकर गोग्रास खिलाया गया। इस मौके पर हुए गो सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है। हमारे पूर्वजों ने विभिन्न प्रकार के त्योहार जैसे गोपाष्टमी, गोवर्द्धन पूजा आदि बनाकर उसकी रक्षा एवं संवर्द्धन में लीन रहते थे। विभिन्न प्रकार के गो उत्पाद हमारे लिए उपयोगी हैं। चंद्रशेखर मिश्र प्रधान न्यासी मुख्य यजमान के रूप में पूजन किया। कार्यक्रम का संचालन विकास मिश्र ने किया। इस दौरान शिव कुमार, मन...