अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- n 26 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 14 किमी लंबा मार्ग n तेहरा मोड, गंगीरी और छर्रा को जोड़ेते हुए कासगंज तक होगी सुविधा अकराबाद। विधानसभा क्षेत्र छर्रा के अंतर्गत जीटी रोड स्थित गोपी फ्लाइओवर के नीचे शुक्रवार को गोपी-भिलावली मार्ग के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर हाथरस सांसद अनूप प्रधान भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार यह सड़क 26 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर होगी। यह मार्ग तेहरा मोड़, गंगीरी और छर्रा को जोड़ेगा, जिससे कासगंज की ओर जाने वाले यात्रियों को सीधा, सुगम एवं सुरक्षित मार्ग मिलेगा। इससे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होने के साथ-साथ व्या...