जहानाबाद, मई 21 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय में सामाजिक न्याय और प्रशासनिक संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण तब देखने को मिला, जब जिलाधिकारी कुमार गौरव ने समग्र विकास योजना के तहत रामपुर चाय पंचायत के गोपी बीघा महादलित टोले का दौरा किया। इस दौरान एक विकलांग महिला श्यामलाल देवी ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत दो वर्षों से विकलांगता पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। श्यामलाल देवी की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण वह किसी भी सरकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्या नहीं रख सकीं। ऐसे में जब डीएम कुमार गौरव स्वयं महादलित बस्ती में पहुंचे, तो यह उनके लिए एक दुर्लभ अवसर था। उन्होंने मौके पर ही जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वर...