मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- लाइनपार सूर्य नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास कृष्ण कांत शास्त्री ने बताया कि कृष्ण वृंदावन में मथुरा जाते हैं तो गोपियां व्याकुल हो जाती हैं। श्री कृष्ण उद्धव को गोपियों को समझाने वृंदावन भेजते हैं मगर श्री कृष्ण के प्रेम रस से सराबोर गोपियां उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं। कहती हैं कि श्री कृष्ण के आने तक वह किसी से बात नहीं करेंगी और उद्धव को वापस भेज देती हैं। व्यवस्था में रचना शर्मा, शुक्लानी, सीनू, लक्ष्मी, मीना, रेखा आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...