बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- सिकंदराबाद,संवाददाता। गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व क्षेत्र में धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया।भटपुरा रोड स्थित श्री रघुनाथ गौशाला में हवन- पूजन के साथ गाय की पूजा-अर्चना कर हरा चारा आदि खिलाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन खासतौर पर गौ माता की पूजा और सेवा करने का विधान है।मान्यता के अनुसार इस दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था, इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है। यदि गोपाष्टमी के दिन विधि-विधान से गाय का पूजन व सेवा की जाए तो देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन गाय की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। श्री रघुनाथ गौशाला में श्रद्धा...