मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर गोशाला के तत्वावधान में बुधवार को गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। गोशाला की सिकन्दरपुर इकाई में गो माताओं का पूजन किया गया। पूजा के बाद गो पालको के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया। कन्हौली स्थित गोशाला परिसर में आनन्द मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भरतिया, मुक्तिधाम प्रबन्ध समिति के संयोजक डॉ. रमेश केजरीवाल, गोशाला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने कहा कि गोमाता शब्द भारतीय संस्कृति में गाय के प्रति गहरे आदर और श्रद्धा का प्रतीक है। वह मनुष्य को दूध देकर पालन पोषण करती है, जैसे मां अपने बच्चों की करत...