वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गुसाई विट्ठलनाथ का 511वां तीन प्राकट्य महोत्सव शुक्रवार से आरंभ हुआ। इस अवसर पर वैष्णव संप्रदाय के षष्ठपीठ चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रियों ने ठाकुरजी की छवि को नालकी पर विराजमान कराकर मंदिर की परिक्रमा की। सुबह 7:30 बजे मंदिर से आरंभ होकर शोभायात्रा गोलघर, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, ज्ञानवापी पहुंची। यहां बाबा विश्वनाथ को प्रणाम करते हुए बांसफाटक, केसीएम वाली गली से नईसड़क की ओर यात्री निकले। वहां से गीता मंदिर वाली गली से महालक्ष्मी मंदिर होते लक्सा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर आए। इसके बाद से शोभायात्रा अपने पारंपरिक मार्ग रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए मंडुवाडीह पहुंची। यहां से सभी यात्री वाहनों से चुनार स्थित चरणाटधाम रवाना हुए। चुनार में तीन दिवसीय महोत्सव ...