हल्द्वानी, मई 19 -- भीमताल। राजकीय इंटर कॉलेज जंगलिया गांव में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव कराए गए। जिसमें गोपाल दत्त पलड़िया को पीटीए अध्यक्ष, राजेंद्र पडियार को एसएमसी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। ग्राम प्रधान प्रशासक राधा कुल्याल ने सभी को बधाई देते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों का मूल्यांकन कर विद्यालय से संबंधित समस्याओं की शिकायत करने को कहा। इस दौरान प्रेम सिंह कुल्याल, ललित मोहन भट्ट, बीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, प्रमोद भट्ट, सुरेश चंद्र, प्रेमा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...