पटना, सितम्बर 20 -- पटना सिविल कोर्ट की एसडीजेएम आरती उपाध्याय की अदालत में शनिवार को व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। अनुसंधानकर्ता कुमार अभिनव ने पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद चार्जशीट दायर की। हालांकि पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि गोपाल खेमका को 4 जुलाई को रात 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वे अपने घर लौट रहे थे। शूटर उमेश यादव ने खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या का षडंयत्र रचने वाले अशोक साह और शूटर उमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपित अभी न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में हैं। मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...