गंगापार, दिसम्बर 8 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोपालापुर में स्थित राजकीय क्रय केंद्र पर सोमवार तक 5080 कुंतल धान की तौल किसानों ने कराई। क्रय केंद्र के प्रभारी विपणन अधिकारी रामदत्त यादव एवं राजेश शर्मा सहाय विपणन अधिकारी ने बताया कि अधिक किसानों के धान के खेतों में पानी भरे होने के कारण क्रय केंद्र पर कम किसान आ पा रहे हैं। फिर भी आशा है कि हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहेगें। क्रय केन्द्र पर उपस्थित किसान रामफेर निवासी चैमलपुर, उमादेवी निवासी सेहुंआडीह, भोलानाथ कहली, जटा शंकर श्रीवास्तव चमरुपुर अपने-अपने धानों की तौल कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...