गोपालगंज, अक्टूबर 27 -- ससुर ने फुलवरिया थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग से जुड़ा है यह मामला फुलवरिया। एक संवाददाता सीमावर्ती गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनियां छापर गांव निवासी जगन मियां ने अपनी बहू के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सूचना फुलवरिया थाने में दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार जगन मियां के पुत्र अनवर मियां की शादी दो वर्ष पूर्व चमारी पट्टी गांव में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले बहू को विदा कर अपने घर ले गए। लगभग डेढ़ साल बाद बहू का भाई शमशाद मियां अपनी बहन फूलजहां खातून को चमारी पट्टी स्थित घर लेकर आया। मायके आने के केवल एक सप्ताह बाद फूलजहां खातून रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इस घटना की जानकारी मायके वालों ने ससुराल वालों को मोबाइल फोन के...