गोपालगंज, अगस्त 5 -- कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाने के बरनैया गोखुल गांव के ढोढवां पोखरा के समीप स्थित चंवर में एक अज्ञात युवक का शव मंगलवार की शाम पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मंगलवार की शाम गांव के आसपास के ग्रामीण खेत में लगी धान की फसल देखने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान खेत में युवक का शव देखा। इसकी सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...