गोपालगंज, अप्रैल 15 -- कुचायकोट । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के पास मंगलवार की शाम एनएच-27 पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवका सेमरा गांव निवासी रुखसार अंसारी और सफरूद्दीन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से गोपालगंज से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलबनवां गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की ज...