बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित ब्राह्मणद्वारिका पंचायत के गोपालपुर गांव नीचे टोला की मुख्य सड़क पर तालाब का पानी बहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बहते पानी को पार कर हर दिन गांव के लोग अपने काम काज के लिए निकलते है। यही नहीं स्कूल जानेवाले बच्चों को भी इसी मार्ग से जाना पड़ता है। जिससे उनके कपड़े भी भींग जाते है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव की इस दुर्दशा को लेकर कई बार उपायुक्त बोकारो सहित अन्य अधिकारियों को बताया गया है। कई बार पत्र भी भेजकर इस कष्ट से मुक्ति दिलाने की मांग की गई है। लेकिन किसी ने अबतक गंभीरता नहीं दिखाई है। जिस कारण लोगों की परेशानी कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...