बलिया, अक्टूबर 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियारांचल के गोपालनगर टाड़ी पर सरयू की उतरती लहरें एक बार फिर कहर बरपाने लगी है। कटान के मुहाने पर 20 से अधिक घर आ चुके हैं। नदी का कटान बस्ती से महज पांच मीटर की दूरी पर है। नदी के रौद्र रूप देख तटवर्तियों का रात की नींद और दिनों का चैन छीन गया है, लोग भयभीत हैं, कभी भी उनका आशियाना नदी में विलीन हो सकता है। इन घरों के लोग अपना सामान समेट कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने लगे हैं। गोपानगर टांड़ी निवासी बासमती देवी पत्नी धनजी यादव, सविता देवी पत्नी हंसराज यादव, ज्योति देवी पत्नी प्रदीप यादव, राजकुमारी पत्नी जगदीश यादव, सुमन देवी पत्नी भरत यादव, गुलाबी देवी पत्नी राजनारायण यादव, रिंकी देवी पत्नी मुन्ना यादव, बेचू यादव, सविता देवी पत्नी किशन यादव, रामावती देवी पत्नी शिवनारायण यादव, निरज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.