गोपालगंज, दिसम्बर 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 14 प्रखंडों की 230 पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत सरकारी स्तर पर विवाह भवन बनेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी अंचलों के सीओ को जमीन उपलब्ध कराकर उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत के मुखिया भी जमीन उपलब्ध कराने में संबंधित अंचल के सीओ की मदद करेंगे। एक विवाह भवन 30 डिसमिल जमीन में बनाया जाएगा और इसे बनाने में 50 लाख रुपए खर्च होंगे। सरकार ने यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए एक सम्मानजनक और सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की है। इस योजना के धरातल पर उतर जाने के बाद गांवों में भी शहर की तरह बेटियों की शादी आधुनिक विवाह भवन से संपन्न हो सकेगी। गांवों में तंग जगह के...