हरदोई, जनवरी 1 -- गोपामऊ। नगर में पुलिस चौकी से पुराने डाकघर तक हार्ड मिक्स रोड का काम पूरा हुए लगभग तीन माह पूरे हो चुके हैं। इस सड़क पर दो ब्रेकर भी दिए गए हैं। पिछले दिनों एक मोटर साइकिल पर दो लोग सवार थे। अचानक ब्रेकर सामने सामने आजाने से मोटर साइकिल उछल कर दूर जा गिरी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए थे। ब्रेकर पर किसी भी प्रकार की पट्टी नहीं है। जिससे वो दूर से नहीं दिखाई देते हैं। इस समय कोहरा का प्रकोप है। जिससे रात में आने वाले लोगों को दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...