संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर। जिले के यूथ आईकॉन प्रदीप सिंह सिसौदिया ने ड्रग माफियाओं पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस अधीक्षक से गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी करने की मांग की। उनकी मांग पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही गोपनीय हेल्प डेस्क नम्बर आवंटित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोपनीयता भंग होने और दुश्मनी होने के डर से लोग ड्रग-नशा माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन को सूचना नहीं देते हैं। इसी कारण गोपनीय हेल्प डेस्क नम्बर की आवश्यकता है। इसमें शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाए और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो। इस अभियान में युवाओं और संभ्रांत सामाजिक साथियों से सहयोग की अपेक्षा है। आपका आज का सहयोग हमारे समाज को नशा मुक्त कर हमारे बच्चों के स्वर्णिम भविष्य का आगाज करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...