सोनभद्र, जुलाई 30 -- अनपरा,संवाददता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को एक पत्र भेज मांग की है कि निदेशक वित्त उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निधि कुमार नारंग के कार्यालय को तत्काल सील किया जाए जिससे गोपनीय दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल न हो सकें। समिति ने आरोप लगाया है कि निधि नारंग निदेशक वित्त के कार्यालय से कई गोपनीय दस्तावेज की फोटो कॉपी करायी जा रही हैं जिसका बाहर जाने पर गलत इस्तेमाल सम्भावित है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को भेजे गए पत्र में संघर्ष समिति ने लिखा है कि निधि नारंग निदेशक वित्त उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को अब अतिरिक्त सेवा विस्तार दिये जाने से विशेष सचिव उप्र शासन द्वारा 30 जुलाई को असर्मथता जाहिर कर दी है। आरोप लगाया है कि कार्यकाल न बढ़ाये जाने के आदेश के आने के बाद से वह कार्यालय में तमाम गुप्त...