लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ की सीमा से होकर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए गोपनीय कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कोड ट्रकों के मालिकों को दिया जाता है। जांच के दौरान इसे बताने पर ट्रक को बिना जांच के निकाल दिया जाता है। इस कोड को लेने के लिए ट्रक मालिकों को दलालों के माध्यम से आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते तक एक निश्चित रकम पहुंचानी होती है, जिसे एंट्री कहते हैं। एंट्री करवाने वाले अधिकतर ट्रक कानपुर की तरफ से आते हैं, जो कि गिट्टी, बालू और मौरंग लेकर चलते हैं। ट्रकों के आकार के अनुसार 12 से 16 टन तक लोड करने की अनुमति होती है, लेकिन अधिक मुनाफा के चक्कर में अधिसंख्य ट्रक वाले दो से तीन गुना अधिक माल लेकर चलते हैं। यह ओवरलोडिंग पकड़ी न जाए, इसके लिए ही सारा खेल होता है। सूत्रों के अनुसार एंट्री जमा करने के...