धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी के आवासीय सह गोपनीय कार्यालय से लेकर जिले के सभी थानों और ओपी परिसर में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पौधरोपण और पूर्व से लगे पौधों की देखभाल की भी मुहिम चलाई गई। स्वच्छता अभियान में सभी स्तर के अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया। एसएसपी के आवासीय कार्यालय में चले सफाई अभियान में एसएसपी प्रभात कुमार ने भी हिस्सा लेकर श्रमदान किया। पुलिस लाइन, थानों और ओपी परिसरों में प्रभारी की अगुवाई में पुलिस अफसरों और कर्मियों ने श्रमदान कर सफाई की। मालखाना को भी व्यवस्थित किया गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्वच्छता का संदेश दिया। पौधे लगाने और पूर्व से लगे पौधों की देखभाल की भी सलाह दी गई। एसएसपी ने बताया कि नियमित अंतराल पर अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...