बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोनावां गांव के पास पंचाने नदी में डूबे अधेड़ का शव बरामद किया गया। गोनावां गांव के 50 वर्षीय टेकन रविदास मंगलवार की शाम से लापता थे। बेटे नीतीश कुमार ने बताया कि खोजबीन के दौरान नदी किनारे चप्पल और गमछा मिला था। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को शव पानी में छहलाने लगा। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...