अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। पशुपालन विभाग ने गोद लिए 50 टीबी रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। विकास भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में रोगियों को नियमित उपचार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने कहा कि अभियान में सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि टीबी रोगियों का सहयोग कर उनके स्वस्थ भविष्य में सहभागी बन सकते हैं। जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न संस्थाएं सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए अभियान में सहभागी बन रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...