कौशाम्बी, फरवरी 17 -- जिलाधिकारी, सीडीओ व सीएमओ ने सोमवार को गोद लिए दो-दो टीबी मरीजों के बीच पोषण पोटली का वितरण किया। पीड़ितों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या आती है तो बताएं। हर समस्या का समाधान किया जाएगा। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मूरतगंज ब्लॉक के रेही गांव निवासी अनुभव कुशवाहा पुत्र रामनारायण कुशवाहा व गौरा निवासी शिवांश दिवाकर पुत्र रवि दिवाकर को पोषण पोटली दी। वहीं, सीडीओ ने ओसा निवासी काजल देवी, नया नगर मंझनपुर निवासी सैफ को उनके घर जाकर पोषण पोटली दी। इसी तरह सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कड़ा की रुपाली और बड़ी धन्नी के महेश मौर्य को पोषण पोटली दी। सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उनके संकल्प को हर हाल में पूरा किया जाएगा। बताया कि जिले के अन्य अधिकारी भी टीबी मरीजों क...