आगरा, अप्रैल 4 -- क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगरा की अछनेरा और बिचपुरी टीबी यूनिट के 50-50 मरीजों को क्यूब हाइवेज रूट्स फाउंडेशन ने गोद लिया है। सभी को इन केंद्रों पर पोषण पोटलियां प्रदान की गईं। पोटलियों में सोयाबीन, दालें, चना, रमास की दाल, सत्तू, मूंगफली, बोर्नवीटा पाउडर, बिस्किट, देशी खांड, महिलाओं के लिए सेनेटरी पेड सामान होता है। कई सामाजिक संस्थाएं वित्तीय सहायता के तहत पोटली के अलावा सिलाई की मशीन, कपड़े के थैले बनाने का सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं। इस दौरान सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रभात राजपूत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...