भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन शुक्रवार को ग्रीन फाइकस, फॉक्सटेल के साथ-साथ ड्रॉपिंग अशोका प्लांट का निकोनी एवं सिंचाई की गई। इसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार कर रहे थे। इस मौके पर आगमी कार्यक्रमों बारे में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि अब गोद लिए गए गांव हरिजन टोला और इंदिरा कॉलोनी, साहेबगंज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर वशिष्ट, अमन, शुभम, रिषभ, हरिओम, रौशन, कृष्णा, मंत्री, आशीष, दीपशिखा, निशा, रंजना, साक्षी, खुशी आदि सभी स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...