सासाराम, सितम्बर 19 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिवोबहार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-16 पर शुक्रवार को गोद भराई व अन्नप्रासन का रस्म किया गया। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने बताया कि अन्नप्रासन से पूर्व आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें मतदान हमारा अधिकार है के बारे में जानकारी दी गई। शत प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भी दिलायी गई। इस दौरान गर्भावती महिलाओं की गोद भराई का रश्म पुरा कर उन्होंने टीकाकरण व विटामिन युक्त आहार का सेवन करने की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...