चम्पावत, नवम्बर 17 -- लोहाघाट। खटीमा विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि राज्य की जनता परिवर्तन की मांग कर रही है। कहा कि गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को फायदा होगा। लोहाघाट में सोमवार को विधायक भुवन कापड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि हाईकमान ने नई कार्यकारिणी में कुमाऊं गढ़वाल का बेहतर समंवय बनाया है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में पूर्व अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत और यशपाल आर्य मजबूत नेतृत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...