उरई, अप्रैल 24 -- कालपी। गल्ला मण्डी परिसर स्थित गल्ला व्यापारी की गोदाम से संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई। चोर वहां से 90 बोरी मटर ले गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गल्ला मण्डी में व्यापारी की गोदामो से चोरी की घटना कोई नयी नहीं है बल्कि एक दो वर्ष के अन्तराल में ऐसी घटनाए घटित होती रहती है हालाकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मण्डी प्रशासन द्वारा आधा दर्जन सशस्त्र गार्ड भी रखे हैं जो दिन रात मण्डी परिसर की सुरक्षा करते हैं लेकिन गल्ला चोरी का सिलसिला रूक नहीं रहा है और बुधवार सुबह फिर गल्ला का थोक कारोबार करने वाली फर्म योगेन्द्र सिंह सुरेश सिंह की गोदाम से 90 बोरी मटर चोरी हो गई है। व्यापारी के अनुसार सुबह जब आढत का ताला खोला तो उनकी गोदाम का पीछे के दरवाजे की कुंडी खुली मिली तथा ताला ट...