मोतिहारी, अप्रैल 25 -- मोतिहारी, निसं। शहर के जानपुल चौक के समीप स्थित एक दुकान के गोदाम से 6 लाख रुपए के समान की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के जानपुल निवासी सुमित कुमार है। मामले में नगर थाना क्षेत्र के दारोगा टोला वार्ड संख्या 4 निवासी असेसर साह के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें सुमित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमला गांव निवासी सोनू चौहान, छोटू कुमार, छतौनी निवासी निखिल कुमार व सागर कुमार को आरोपित किया गया है। कहा है कि जानपुल चौक पर उसकी दुकान है। दुकान के सामने ही उसका गोदाम भी है। करीब तीन माह से उसकी दुकान में चोरी हो रही थी। इसकी आशंका उसे होने लगी थी। जिसको लेकर उसने सीसीटीवी कैमरा लगाया। इस दौरान चोरी करते वीडियो सीसीटीव...