गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम। एक लॉजिस्टिक कंपनी से तीन लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक लॉजिस्टिक कंपनी है। ई-कार्ट ब्रांड के तहत विभिन्न वस्तुओं की डिलीवरी का काम करती है। कंपनी का मुख्य हब गुरुग्राम के गांव बिनोला में स्थित है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि रितिनदीप ने इस मामले की शिकायत की है। आंतरिक जांच और सिस्टम वेरिफिकेशन के दौरान यह पाया गया कि 30 मई को पांच आईफोन और 15 जून को 19 एंड्रॉयड (वीवो ब्रांड के) फोन गायब थे। चोरी हुए इन मोबाइल फोन की कुल रकम तीन लाख रुपये के लगभग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...