आगरा, सितम्बर 22 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र के वाईंपुर स्थित समिति गोदाम से उर्वरक एवं अन्य कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित देवेंद्र कटारा ने तहरीर में बताया कि 21 सितंबर 2025 की सुबह वह पीसीएफ से सूचना मिलने पर डीएपी की गाड़ी उतरवाने गोदाम पहुंचे। वहां गोदाम के ताले टूटे मिले। गोदाम से 57 बोरी डीएपी, 48 बोतल नैनो डीएपी, 38 बोतल सागरिका तरल, 24 पैकेट सल्फर, दो स्प्रे मशीन (पावर पेट्रोल), एक सोलर इन्वर्टर और दो बैटरियां चोर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...