रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- किच्छा। नहर कवरिंग का काम कर रही कंपनी के गोदाम से एक कुंतल सरिया चोरी हो गया। कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। संजय पुत्र बुद्धसेन सक्सेना निवासी वार्ड 5 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह एसकेटी प्रा. लि. काशीपुर के अन्तर्गत किच्छा में कार्य करता है। इस कंपनी का किच्छा में नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है। जिसका एक गोदाम वार्ड 8 थाने के पीछे किच्छा में स्थित है। बीती एक सितम्बर सुबह उसने गोदाम पर जा कर देखा तो पता चला कि रात्रि में गोदाम से सरिया के टुकड़े चोरी हो गए है। चोरो ने गोदाम के निकट स्थित ट्रांसफार्मर के पास से कूदकर लगभग एक कुंतल सरिया के टुकडे चुरा लिये। संजय ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी गोदाम में कई बार चोरी हो चुकी है। संजय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खि...