लातेहार, नवम्बर 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा रोड में अशोक गुप्ता के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना में बिस्किट,महुआ,सरसों, मक्का,चावल आदि जलकर राख हो गया। वही घटना के संबंध में गोदाम मालिक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती रात्रि तकरीबन 9 बजे अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह में आसपास के लोगों द्वारा गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद आए और पानी से आग बुझाए। तब तक कई सामान चलकर राख हो चुकी थी। आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन आग लगने से पच्चास हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...