दरभंगा, सितम्बर 22 -- जाले। प्रखंड के रतनपुर गांव में गत 20 सितंबर की रात अज्ञात कारणों से गजेंद्र ठाकुर उर्फ पारस की हार्डवेयर दुकान के गोदाम में आग लग गई। घटना रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। आग के रौद्र रूप पकड़ने के बाद दुकानदार एवं परिजनों को अगलगी का आभास होने पर नींद खुली। गोदाम के बरामदे पर दुकानदार के 95 वर्षीय पिता गिरजानंद ठाकुर सोए हुए थे। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले उन्हें आग की लपटों के बीच से निकालकर उनकी जान बचाई। इस क्रम में वृद्ध जख्मी भी हो गए। जब तक लोग गोदाम को बचाने की कोशिश करते तब तक गोदाम जलकर राख हो चुका था। गोदाम में रखी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। दुकानदार ने बताया कि अगलगी की घटना में करीब छह लाख रुपए की संपत्ति की क्षति हुई है। पीड़ित दुकानदार ने सबसे पहले इस घटना की जान...