सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- धनपतगंज, संवाददाता। चोरों ने गोदाम में रखे बिजली के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एनसीसी कम्पनी के सुपरवाइजर मनीष कुमार ने थाना धनपतगंज पर तहरीर दी है कि आरडीएसएस विद्युतीकरण परियोजना उनकी कम्पनी का काम बल्दीराय में चल रहा है। जिसका गोदाम धनपतगंज स्थित कनावा मोड़ पर है। आरोप है इसी गोदाम में रखे सामानों में से कीमती सामानों को चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी कुछ दिनों बाद उन्हें हुई। काफी खोजबीन के बाद जब सामान का पता नहीं लगा तब उन्होंने थाना धनपतगंज में तहरीर दी है। इस बाबत थाना प्रभारी धनपतगंज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रकरण की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की गहनता से से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...