सहारनपुर, अगस्त 25 -- गुड़छप्पर मंदिर मार्ग पर खाली पड़े प्लाट में पड़ी गंदगी व जलभराव होने से उसमें समुद्रसोख घास पैदा हो गया है। जहां जहरीले कीड़ों-सांपों आदि की भरमार है। यही से निकलकर कोबरा सांप पड़ोस के गोदाम में घुस गया। जिससे एक कर्मचारी उससे बच गया। लोगों ने उसको किसी तरह उसे बाहर भगाया। गुड़छप्पर मार्ग पर माता वैष्णो धाम मंदिर के पीछे सुशील पाहुजा का कोल्डड्रिंक का गोदाम है। जिसमें कोबरा सांप घुस गया था। गोदाम स्वामी के अनुसार यह बहुत बड़ा कोबरा था। उनके एक कर्मचारी का सांप पर ध्यान चला गया। वरना उस पर पैर रखा जाने से कोई र्दुघटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन से जनहित में प्लाट की सफाई करवाने की मांग की है। करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...