बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- गोदाम खुर्जा की सूर्यलोक कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि जंक्शन मार्ग पर पेट्रोल पंप से पहले उनका गोदाम है। जिसमें जियो मोबाइल कंपनी के वाइफाइ के तार, ब्रॉडबैंड और अन्य जरूरी सामान रखा था। रविवार की सुबह आस-पास के लोगों ने सूचना दी कि गोदाम की दीवार टूटी हुई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि गोदाम के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात लोगों ने पीछे से दीवार में कूमल लगाकर गोदाम में से लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...