कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 31 गोदाम से उठतीं आग की लपटें कन्नौज। सोमवार की सुबह अचानक भूसे की गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और हजारों का भूसा जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर कोतवाली के मकरन्दनगर क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा निवासी अभिषेक पुत्र रमेश कुशवाह की मोहल्ले में ही एक झोपड़ी में भूसे की गोदाम है। सोमवार की सुबह कुछ लोग गोदाम के निकट पेड़ पर लगे मधुमख्खी के छत्ते से शहद निकालने गये थे। इन लोगों ने मधुमख्खी भगाने के लिखे आग जलकर धुआं किया था। इस दौरान किसी तरह आग की चिंगारी उसकी भूसा की गोदाम में पहुंच गई और भूसे ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग पूरी गोदाम में फैल गई और वहां जमा तकरीबन 10 से 12 कुन्तल भूसा धूं-धूं कर जल उठा। देखते ही देखते भूसे का ढेर आग ...