अंबेडकर नगर, जून 28 -- विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा नगर के जुबेर चौराहे के पास स्थित बाबा गारमेंट्स रेडीमेड कपड़े की दुकान के गोदाम में शनिवार को दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से धुएं का गुबार उठता देख मौके पर लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में करीब एक लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जुबेर चौराहे पर स्थित बाबा गारमेंट्स की गोदाम में आग लगने पर आसपास के नागरिकों एवं अग्निशमन विभाग टांडा के कर्मचारी राहुल गौड़, अरविंद यादव, अभिमन्यु कुमार, गिरिजेश यादव, प्रयागदीन, शंभू शुक्ल तथा अग्नि शमन विभाग प्रभारी घनश्याम यादव ने मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहनों के साथ पहुंचे और आग बुझाने में सफलता हासिल की। दुकान संचालक राम मोहन गुप्त पुत्र हरिराम गुप्त निवासी मोहल्ला ...