भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव स्थित मकान एवं गोदाम को मनबढ़ों ने तोड़ दिया। इतना ही नहीं, साढ़े तीन लाख रुपये के काती एवं अन्य सामान उठा ले गए। मामले में सोमवार की शाम पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रपट दर्ज किया। उक्त गांव निवासी बलवंत यादव ने तहरीर में कहा कि गांव में अपनी जमीन पर मकान एवं गांव में काती का गोदाम है। जहां पर काती रंगाई आदि का काम किया जाता है। छह दिसंबर की सुबह आरोपित घर पर चढ़ आए। मेरे साथ घर की गुड्डू देवी, मैना देवी, मालती देवी आदि को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से सभी ने भाग कर जान बचाई। आरोप लगाया कि काती का गोदाम एवं मकान तोड़कर आरोपित साढ़े तीन लाख रुपये की काती, घर, गृहस्थी के सामान उठा ले गए। मामले से उस दौरान यूपी-112 को अवगत कराया गया था। प्रभारी न...