गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। थाना एम्स क्षेत्र में गोदाम के सामने हुए विवाद में मनबढ़ों ने जीजा और साले पर हमला कर दिया। साले के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस की मदद से एम्स में भर्ती कराया गया। सोमवार की रात हुई घटना में एम्स पुलिस ने हत्या की कोशिश, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरधरगंज निवासी पंकज कुमार तिवारी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार, विशुनपुरवा (झारखंडी रोड) स्थित एक दुकान को वह गोदाम के रूप में उपयोग करते हैं। बीते दिन देर रात उनका साला ऋषभ मणि त्रिपाठी गोदाम से सामान लेने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए डंडा और ईंट से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे और बीच-...