मोतिहारी, अगस्त 2 -- पीपराकोठी। टिकैता में प्रस्तावित पैक्स गोदाम की भूमि को अतिक्रमणकरियों के चंगुल से मुक्त कराने को लेकर सीओ ने तीन लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी कर साक्ष्य के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। सीओ ने अपने जारी नोटिस में टिकैता निवासी फिरोज अंसारी, अजमुल्लाह अंसारी व मो जावेद आलम को निर्देश दिया है कि थाना नम्बर 98, खाता नम्बर 120, खेसरा 121, रकबा 15 डिसमिल भूमि पर पैक्स गोदाम का निर्माण होना है। परन्तु हाल के सर्वें खतियान में 43 डिसमिल भूमि रास्ता करके दर्ज है। परंतु आप सभी के द्वारा उक्त भूमि के अंश भाग में हाल के दिनों में फुस की झोपडी एवं जोत आबाद किया गया है, जो सरकारी कार्य में बाधा डाला जा रहा है। कई बार पूर्व में आप सभी को नोटिस देने के बाद भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...